निरीक्षण में गैरहाजिर चार शिक्षा मित्रों का रूकेगा वेतन

महराजगंज। एबीएसए श्यामसुंदर पटेल ने घुघली विकास खंड के कई परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। दो विद्यालय के चार शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इनका एक दिन का मानदेय काटने के लिए बीएसए से सिफारिश की है। स्कूलों में कहीं शौचालय खराब तो कहीं हैंडपंप दूषित जल दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

प्राथमिक विद्यालय भिटौली द्वितीय का निरीक्षण में 33 बच्चों के सापेक्ष 13 बच्चे उपस्थित मिले। हैंडपंप दूषित जल दे रहा था। उन्होंने शिक्षकों से छात्र उपस्थित बढ़ाने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटौली में शौचालय ही नहीं है। 31 छात्र के सापेक्ष 11 छात्र उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय मठियां डीह के निरीक्षण में शिक्षामित्र ओम प्रकाश और रिंकूू तिवारी अनुपस्थित मिले। बंदना गुप्ता निरीक्षण के समय स्कूल पहुंचीं। स्कूल में मिड डे मील नहीं बन रहा था। 66 बच्चों के सापेक्ष केवल 17 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय हथियागढ़ में शौचालय और हैंडपंप खराब मिला। 19 छात्रों के सापेक्ष केवल 9 छात्र ही उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बरगदहियां में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। स्कूल का हैंडपंप, शौचालय खराब मिला। कीचन का भवन जर्जर है। प्राथमिक विद्यालय अमवा में शिक्षामित्र अमरावती अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय भैसी में प्रधानाध्यापक अवकाश पर थेे, लेकिन सूचना नहीं दी थी। स्कूल का शौचालय व हैंडपंप खराब मिला। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्ष मित्रों का एक दिन को मानदेय बाधित करने के लिए बीएसए को पत्र भेज दिया गया है।