Breaking Posts

Top Post Ad

68,500 सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती : 'संशोधन का मौका न मिला तो भविष्य अधर में फंस जाएगा'

एनबीटी, लखनऊ: आवेदन में संशोधन के लिए समय की मांग कर रहे सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने निदेशक की गाड़ी रोक ली। ऐसे में पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।

प्रदर्शन कर रहे सचिन, श्रद्धा, महिमा, रोहित कुमार, सुमित, शिवानी सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने जो ऑनलाइन आवेदन भरा था उसमें कुछ त्रुटि हो गई थी। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने संशोधन के लिए समय देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब मौका नहीं दिया जा रहा है। इससे जॉइनिंग के लिए होने वाली काउंसलिंग में शामिल होने पर अभ्यर्थन निरस्त हो सकता है। इस वजह से प्रदेशभर में चार से पांच हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में फंस जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 68,500 शिक्षकों के पदों पर बीते 27 मई को लिखित परीक्षा करवाई गई थी। इसमें 41,556 सफल घोषित हुए थे। इनकी काउंसलिंग एक सितंबर से शुरू होनी है।
आश्वासन के बाद भी नहीं दिया जा रहा मौका
मैंने फॉर्म भरते समय बीटीसी के पूर्णांक की जगह प्राप्तांक भर दिया था। इसे सुधारने के लिए समय मांग रही हूं, लेकिन विभाग सुनने को तैयार नहीं है। -महिमा भारती
आवेदन में बीटीसी का पूर्णांक गलत फीड हो गया था। इसमें संशोधन का मौका दिया जाना चाहिए। -शालिनी मिश्रा
ऑनलाइन आवेदन में माता-पिता का नाम गलती से ऊपर-नीचे हो गया। इसके अलावा पूर्णांक और प्राप्तांक भरने में त्रुटि हो गई थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आश्वासन दिया था कि संशोधन का मौका दिया जाएगा। लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं आया। -कमल सिंह
स्नातक के प्राप्तांक भरने में मुझसे त्रुटि हो गई थी। मैंने परीक्षा भी पास कर ली है। यदि संशोधन का मौका न मिला तो भविष्य अधर में फंस जाएगा। -आकाश कुमार

No comments:

Post a Comment

Facebook