लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली और अन्य मांगों पर प्रदेश के शिक्षकों ने
सोमवार को राजधानी के रमाबाई अंबेडकर इको गार्डेन में एकजुट होकर अपनी ताकत
का अहसास कराया।
इस दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को
पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान एक प्रस्ताव
पारित कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। साथ ही आउटसोर्सिग से
शिक्षकों की भर्ती किए जाने पर रोष जताया गया। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ
के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में प्राइमरी, जूनियर, माध्यमिक, मदरसा,
संस्कृत, राजकीय एवं महाविद्यालयों के शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
0 Comments