इलाहाबाद : पीसीएस जे परीक्षा 2018 के पाठ्यक्रम में पहले की अपेक्षा
आंशिक बदलाव होगा। इसमें सिर्फ जेड ए एक्ट का नाम बदला गया है। इसके अलावा
दिव्यांगजन के लिए 24 पद आरक्षित होंगे। इन दो सहित कई अन्य बिंदुओं पर
प्रदेश शासन से यूपीपीएससी ने मशविरा मांगा था जिस पर जवाब आ गया है।
इससे
उप्र लोकसेवा आयोग को प्रश्न पत्रों को बनाने में अधिक मशक्कत नहीं करनी
पड़ेगी तो अभ्यर्थियों के लिए भी तैयारी में आसानी रहेगी। 1यूपीपीएससी
(उप्र लोकसेवा आयोग) पीसीएस जे 2018 परीक्षा के लिए विज्ञापन 11 सितंबर को
अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। पिछले महीने
कुछ बिंदुओं पर शासन से पत्रचार कर जानकारी मांगी गई थी जिसमें लैंड लॉ,
जेड ए एक्ट और आरक्षण के संबंध में कुछ वैधानिक अड़चनें आने पर मार्गदर्शन
मांगा गया था। अंदेशा यह था कि शासन से स्थिति स्पष्ट होने पर पाठ्यक्रम
में बदलाव हो सकता है। लेकिन, यूपीपीएससी ने कहा है कि पाठ्यक्रम में बदलाव
नहीं बल्कि केवल जेड ए एक्ट का नाम बदल गया है। सचिव जगदीश ने बताया कि
विस्तृत विज्ञापन में जारी होने वाले पाठ्यक्रम में इसकी जानकारी दी जाएगी।
0 Comments