Tuesday 31 March 2015

पुलिस भर्ती परीक्षा 49 आवेदक पास, 10 मेडिकल में फेल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

49 आवेदक पास, 10 मेडिकल में फेल
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : सोमवार को पुलिस जवानों की भर्ती में 59 आवेदकों की नापजोख एवं मेडिकल किया गया, जिसमें 10 आवेदक मेडिकल में अनफिट रहे, इस पर इन्हें फेल कर दिया गया। वहीं एक आवेदक परीक्षा में शामिल नहीं हुआ।

फेल 8 आवेदकों ने मेडिकल दोबारा करने की अपील की। इन्हें चयन बोर्ड इलाहाबाद भेज दिया गया है जहां पर इनका मेडिकल होगा।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ पुलिस लाइन के एसडीएम खागा बलराम ¨सह की देखरेख में गठित चयन कमेटी ने आवेदकों की नापजोख एवं मेडिकल कराया। शाम 5 बजे तक आवेदकों का मेडिकल किया। चयन कमेटी के सीएमओ विनय पांडेय, सीओ थरियांव वंदना ¨सह, सीओ ¨बदकी अनुराग दर्शन आदि रहे। कमेटी की सदस्य सीओ थरियांव के मुताबिक पुलिस भर्ती में 59 आवेदक परीक्षा में शामिल हुए।

बताया कि इसमें 10 आवेदक फेल हो गए है। इसमें 8 को अपील करने पर मेडिकल का एक बार और मौका दिया गया।
आज 100 शामित होंगे

पुलिस भर्ती में आज मंगलवार को 100 आवेदक बुलाए गए है। इनकी पहले नापजोख एवं दौड़ होगी। इसके बाद मेडिकल होगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe