समायोजन को लेकर शिक्षामित्रों में उत्साह : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समायोजन को लेकर शिक्षामित्रों में उत्साह

मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक पद पर समायोजित किए जाने की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शिक्षामित्रों ने खासा उत्साह नजर आ रहा है। समायोजन से पहले शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया के दूसरे दिन कुरावली व सुल्तानगंज विकास खंड क्षेत्र के शिक्षामित्रों ने भाग लिया और काउंसिलिंग पूरी कराने के बाद इनके चेहरों पर खासी राहत दिखाई दे रही थी। दो दिनों तक 4 ब्लॉकों के 630 शिक्षा मित्र काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं।
दूसरे बैच में दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को समायोजित करने के लिए जिले में काउंसिलिंग की प्रक्रिया गतिमान है। पहले दिन मैनपुरी ब्लॉक के 179 व घिरोर ब्लॉक के 120 शिक्षामित्रों सहित कुल 399 ने प्रक्रिया को पूरा किया था। काउंसिलिंग के दूसरे दिन कुरावली व सुल्तानगंज विकास खंड क्षेत्र के शिक्षामित्रों को बुलाया गया था। शुक्रवार सुबह से ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षामित्रों की भीड़ नजर आने लगी थी। सुल्तानगंज ब्लॉक के 131 व कुरावली में कार्यरत 108 शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग में भाग लेना था। पूर्वान्ह 11 बजे डायट प्राचार्य आरएस बघेल, बीएसए प्रदीप कुमार वर्मा के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज नीरजा चतुर्वेदी, कुरावली चतुर्भुज राजपूत व एबीआरसी राकेश चतुर्वेदी, संजय यादव, मानप्रताप सिंह, जितेन्द्र बाथम, लेखाकार प्रदीप चौहान की टीम ने एक-एक कर दोनों ब्लॉकों के शिक्षामित्रों के अभिलेखों की जांच पड़ताल शुरू की। टीम ने सभी शिक्षा मित्रों के जरूरी शैक्षिक मूल अभिलेखों के अतिरिक्त आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों की सत्यता को परखा और बाद में दो फाइलों के सेट को जमा करा लिया। देर शाम तक सुल्तानगंज के 122, कुरावली के 106 शिक्षामित्रों ने काउंसिलिंग को पूरा कर सहायक शिक्षक बनने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया था। काउंसिलिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद शिक्षामित्रों ने राहत की सांस ली है। प्रक्रिया की निगरानी कर रहे लेखाकार प्रदीप चौहान के मुताबिक शनिवार को डायट पर विकास खंड क्षेत्र बेवर व किशनी में कार्यरत शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग में शामिल होना होगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल