Breaking Posts

Top Post Ad

पदोन्नति पश्चात् वेतन का निर्धारण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पदोन्नति पश्चात् वेतन का निर्धारण
मान लीजिए,
आपका आज का वेतन है:-

बैण्ड वेतन=11470
ग्रेड वेतन = 4200
―――
कुल वेतन =15670

यदि आप पदोन्नति की तिथि यानि 01 अप्रैल 2015 को वेतन निर्धारण कराते हैं तो इसका निर्धारण निम्नवत होगा:-
आपके पदोन्नति तिथि का वेतन=15670
इस पर 3% की वेतन वृद्धि प्राप्त होगी:-
15670 का 3%=470
इस वेतन वृद्धि को आपके बैण्ड वेतन में जोड़ दिया जाता है-
11470+470=11940
अब इस पर उच्च पद पर निर्धारित ग्रेड वेतन जोड़ दिया जाता है-
11940+4600=16540
अतः 01 अप्रैल 2015 को आपका पदोन्नति पश्चात् वेतन ₹=16540 होगा
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
यदि आप विकल्प पत्र 22बी देकर वेतन वृद्धि की तिथि यानि 01 जुलाई 2015 से वेतन का निर्धारण कराते हैं तो उक्त निर्धारण निम्नवत होगा:-
पदोन्नति की तिथि का कुल वेतन= 15670
अब इसमें 3% की वेतन वृद्धि जोड़ दी जाती है-
15670 का 3%=470
15670+470=16140
अब इस राशि ₹16140 पर 3% की एक और वेतन वृद्धि जोड़ी जाती है-
16140 का 3%=490
अब
आपका वेतन बैण्ड =11470
पहली वेतन वृद्धि = 470
दूसरी वेतन वृद्धि = 490
उच्च पद पर ग्रेड वेतन= 4600
――――
कुल योग ₹ = 17030
अतः 01 जुलाई 2015 को विकल्प पत्र के आधार पर आपका वेतन ₹=17030 होगा।
और,
अगली वेतन वृद्धि 01 जुलाई 2016 को होगी।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Facebook