पटवारी के 1,227 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

पटवारी के 1,227 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
चंडीगढ़। । पंजाब के राजस्व विभाग में पटवारी के 1,227 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदक को स्नातक होना जरूरी है। साथ ही उसे पास कम्प्यूटर में ओ लेवल प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों का इस पद के लिए चयन होगा उन्हें वेतन के रूप में 10,300 से 34,800 रुपए प्रतिमाह तथा 3,200 रुपए ग्रेड पे दिया जाएगा।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 10 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 37 वर्ष है। आवदेकाें के चयन के लिए प्रक्रिया दो चरणाें में होगी। दोनाें चरणों की परीक्षा बहुविकल्पीय होगी। हर चरण की अवधि 2 घंटे होगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन आॅनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए पंजाब राजस्व विभाग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी गई है।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक अक्षम उम्मीदवारों को 400 रुपए शुल्क देना होगा।
आवेदन का पहला चरण पूरा होने के बाद प्राप्त चालान द्वारा स्टेट बैंक आॅफ पटियाला की किसी भी शाखा में शुल्क जमा कराया जा सकता है।
अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2015 निर्धारित की गई है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी पंजाब राजस्व विभाग की वेबसाइट पंजाब रेवेन्यू डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening