अंतरजनपदीय स्थानांतर पर जताया विरोध : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

अंतरजनपदीय स्थानांतर पर जताया विरोध
आजमगढ़ : पुरानी पेंशन योजना के तहत कटौती करने के साथ ही इसे बहाल करने, पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को मूल वेतन का लाभ प्रदान करने, वरिष्ठता का निर्धारण मौलिक नियुक्ति तिथि से करने के साथ ही अंतरजनपदीय स्थानांतरण सहित पांच मांगों को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने सोमवार को नगर के रिक्शा स्टैंड पर एक दिवसीय धरना दिया।
इस दौरान संबंधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलामंत्री राजेश ¨सह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी प्रदेश सरकार इस मांग का निस्तारण करने में हीलाहवाली कर रही है। संयुक्त मंत्री प्रवीण राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा नेता राजनाथ ¨सह ने कहा था कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर नवीन पेंशन नीति की समीक्षा की जाएगी व कर्मचारियों के हित में पेंशन योजना लागू होगी। अवधेश कुमार ने कहा कि पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को मूल वेतन 17140 व 18150 का लाभ देने की सहमति के बाद भी शासनादेश जारी न करना प्रदेश सरकार की हठधर्मिता दर्शाती है। धरने में रणविजय ¨सह, मनोज राय, अवधेश कुमार, डा. राजेश ¨सह, दीपक ¨सह, मनोज त्रिपाठी, अजीत राय, रुदल यादव, अवधेश राय, अखिलेश ¨सह, विपिन ¨सह, संजय तिवारी, शशिकुमार गुप्ता सहित तमाम लोग शामिल रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार व संचालन विद्यासागर ने की।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening