लखनऊ (डीएनएन)। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के शिक्षक
दूसरे ब्लॉक के मनचाहे विद्यालयों में तबादले के लिए 14 सितंबर तक आवेदन कर
सकेंगे। इसके लिए बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बुधवार को निर्धारित मानक
के अनुसार अध्यापकों के पदों की विद्यालयवार रिक्तियां एनआईसी की वेबसाइट
पर अपलोड करने के लिए भेज दी। बीएसए के मुताबिक तबादले की प्रक्रिया 15
अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों को मनपसंद ब्लॉक के
विद्यालयों में तबादले का मौका दिया है। इसके लिए परिषद केसचिव ने 31 अगस्त
को निर्देश जारी कर कहा था कि शिक्षक एबीएसए के माध्यम से 10 सितंबर तक
आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बीएसए को पांच सितंबर तक विद्यालयवार रिक्तियों
की सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कराने के भी निर्देश दिए गए थे।
लेकिन मंगलवार तक सूची वेबसाइट पर नहीं अपलोड हो सकी तो
शिक्षक संघ ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बुधवार को बीएसए ने विद्यालयवार
रिक्तियों की सूचना एनआईसी को भेज दी। बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया
कि शिक्षक रिक्तियों की जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारूप एनआईसी की
वेबसाइट से लेकर 14 सितंबर तक तबादले के आवेदन कर सकेंगे।तबादले के लिए
इन्हें दी जाएगी वरीयता: तबादले के लिए अध्यापकों में पारस्परिक स्थानांतरण
(जो दो विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के बीच होगा), एक ही विद्यालय के
लिए एक से अधिक आवदेक होने पर वरीयता का क्रम-विकलांग, विधवा तथा गंभीर
बीमारी रखा जाएगा।
जिन विद्यालयों में आवेदक तीनों में से किसी श्रेणी के न हों,
वहां ज्येष्ठता का आधार रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी
विद्यालय में दो अध्यापक हैं और दोनों ही तबादला चाहते हैं साथ ही उनके
स्थान पर किसी दूसरे विद्यालय से कोई आवेदक है तो ऐसे प्रस्ताव पर विचार
किया जाएगा। तबादले के समय यह जरूर ध्यान रखा जाए कि किसी भी पूर्व
माध्यमिक विद्यालय में एक से अधिक विज्ञान अध्यापक न होें। इसी तरह जिन
प्राथमिक विद्यालय में उर्दू पढ़ने वाले बच्चे हों, वहां उर्दू शिक्षक की
तैनाती की जाए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC