Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

काउंसलिंग को लेकर डायट में जमकर हंगामा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जिला-स्टेट मेरिट अभ्यर्थियों के दो गुटों में तनातनी
गोरखपुर, बहराइच, एटा व मैनपुरी से पहुंचे अभ्यर्थी मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को किया शांत
सहारनपुर/चिलकाना : बीटीसी-2014 की काउंसिलिंग के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। संस्थान द्वारा जिला व राज्य स्तरीय दो मेरिट घोषित किए जाने से हंगामे के हालात पैदा हुए।

जिला मेरिट के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग से बाहर करने का अभिभावकों ने कड़ा विरोध किया। कई घंटे तक चले हंगामे के बाद संस्थान द्वारा दोनों मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग कराने की घोषणा की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को शांत किया।बुधवार को पटनी स्थित डायट में काउंसिलिंग के सुबह से ही अभ्यर्थियों व उनके परिजनों का पहुंचना आरंभ हो गया था। काउंसिलिंग के लिए कला विषय की सीटों के सापेक्ष सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। संस्थान द्वारा मंगलवार को जिला स्तर और फिर बुधवार को इसे संशोधित करते हुए राज्य स्तर की दो मेरिट सूची जारी की थी। राज्य स्तर की मेरिट जिला स्तरीय मेरिट से 40 से अधिक का अंतर था। एटा, मैनपुरी, बहराइच, गोरखपुर, प्रतापगढ़ की अभ्यर्थियों को यहां पहुंचने के बाद ही राज्यस्तरीय मेरिट की जानकारी हो सकी। संस्थान के अधिकारियों ने राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग आरंभ कर दी तो जिला स्तरीय मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने इसका कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि काउंसिलिंग का पहला अधिकार उनका है। यदि उन्हें वंचित रखा गया तो कामकाम ठप कर देंगे। इसी बीच अभ्यर्थियों के दूसरे गुट ने राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग कराने को लेकर जमकर हंगामा काटा। दोनों गुटों बीच टकराव की स्थिति बनते देख संस्थान अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। संस्थान प्रांगण के बाद उन्होंने नारेबाजी करते हुए वरिष्ट प्रवक्ता मूलचंद वर्मा, प्रवक्ता आरके साहू व आदित्य नारायण शर्मा का कार्यालय में जबरदस्त घेराव किया। उनका कहना था कि प्राचार्य की घोर लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। कई घंटे तक हंगामे के कारण संस्थान में चल रहा प्रशिक्षण पर बुरी तरह बाधित हो गया। हंगामा शांत कराने के लिए संस्थान द्वारा पुलिस को बुलाया गया। बाद में वरिष्ठ प्रवक्ता मूलचंद वर्मा, अभ्यर्थियों व उनके परिजनों के बीच सहमति बनी कि दोनों मेरिट के अभ्यर्थी जो मूल प्रमाणपत्र लेकर आए है उनकी काउंसिलिंग कराई जाएगी। कड़ी जद्दोजहद के बाद दोपहर बाद ही काउंसलिंग शुरू हो सकी। दूर-दराज के जिलों से आए ज्यादातर अभ्यर्थी हंगामे व काउंसिलिंग न होने से निराश होकर वापिस लौट चुके थे। देर शाम समाचार लिखे जाने तक दोनों मेरिट के 273 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो सकी थी। गुरुवार को भी संस्थान में काउंसिलिंग के दौरान हंगामे की संभावना जताई जा रही है। इस बारे में जब प्रभारी प्राचार्य आरके तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका।डायट में हंगामा करते अभयर्थी व उनके परिजन।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts