पद 200 से अधिक, जुटे दो हजार, चुने 145 : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


इलाहाबाद प्रमुख संवाददातासेवायोजन दफ्तर में लंबे समय के बाद शनिवार को एक बार फिर बेरोजगारों की लंबी कतार दिखी। आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर अफसर बनने की उम्मीद लिए करीब दो हजार बेरोजगार लाइन में लगे। इंटरव्यू दिया। कंपनी को 200 से अधिक पदों के लिए चयन करना था लेकिन दो हजार की इस भीड़ में सिर्फ 145 ही चयनित हो सके।
अब इन्हें लखनऊ में ऑनलाइन टेस्ट देना होगा फिर एचआर राउंड का इंटरव्यू होगा। इसमें सफल होने वालों को नौकरी मिलेगी।इस भर्ती के लिए सेवायोजन दफ्तर में लगे रोजगार मेला का प्रारंभ पंजाब नेशनल बैंक के सहायक प्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। उन्होंने बैकिंग सेक्टर की नौकरियों के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेशक सेवायोजन आरसी श्रीवास्तव ने यह कह कर छात्रों का हौसला बढ़ाया कि जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का तो देखना फिजूल है कद आसमान का। अनुज पांडेय एवं उनकी टीम ने छात्रों का इंटरव्यू लिया। चयनित 145 अभ्यर्थियों को मंगलवार तक फोन के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी। रोजगार मेला का संचालन जिला रोजगार सहायता अधिकारी देवव्रत कुमार ने किया। इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी टीडी वर्मा, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी कमरूद्दीन अंसारी, अरविन्द कुमार, विश्व मोहन द्विवेदी, रमेश कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार, उमाशंकर, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।अंग्रेजी में खा गए गच्च : 2.33 लाख वार्षिक के पैकेज पर सीनियर अफसर बनने के लिए लाइन में लगे कई बेरोजगारों के पास बीटेक, एमटेक, पीएचडी की भी डिग्री थी। इंटरव्यू के दौरान ज्यादातर अंग्रेजी में गच्च खा गए। इंटरव्यू पैनल में शामिल विशेषज्ञों ने लगभग सभी बेरोजगारों से खुद के बारे में अंग्रेजी में कुछ बोलने को कहा। कुछ एक तो कुछ दो या तीन लाइन के बाद ही चुप हो गए। यही वजह है कि कंपनी 200 से अधिक पदों के लिए चयन का लक्ष्य पूरा नहीं कर सकी। लड़कियों का रहा अच्छा प्रदर्शन : इंटरव्यू के लिए लाइन में लगे दो हजार बेरोजगारों में 400 लड़कियां थीं। कंपनी ने जिन 145 अभ्यर्थियों का चयन किया है, उसमें 60 लड़कियां हैं।
शनिवार को सेवायोजन दफ्तर में इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लगी रही ’ हिन्दुस्तान

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC