समायोजन के लिए दूसरे विकल्पों पर भी विचार-विमर्श : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कानूनी राय लेने दिल्ली गए बेसिक शिक्षा मंत्री : बेसिक शिक्षा मंत्री इस मुद्दे पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलेंगे ; समायोजन के लिए दूसरे विकल्पों पर भी विचार-विमर्श चला, इस काम में शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी लगे

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए राज्य सरकार संभावित विकल्पों की तलाश में जुट गई है। हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं से विचार-विमर्श करने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी शनिवार को दिल्ली गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले राज्य सरकार वरिष्ठ अधिवक्ताओं से राय लेना चाहती है। राज्य सरकार के अधिकारियों और बेसिक शिक्षा मंत्री ने खुद भी हाईकोर्ट के आदेश का अवलोकन किया। सवेरे रामगोविंद ने अफसरों के साथ बैठक की और दोपहर बाद दिल्ली चले गए। शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए दूसरे विकल्पों पर भी विचार-विमर्श चल रहा है। इस काम में शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी लगे हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री इस मुद्दे पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिल सकते हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC