वापस की जाएं अभिलेखों की मूल प्रतियां : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अंबेडकरनगर। प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक के लिए आवेदन करने के लिए बीएसए कार्यालय में जमा उनकी मूल पत्रावलियां नहीं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
शनिवार दोपहर एडीएम से मिलने पहुंचे रतनेश्वर वर्मा व नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक के रूप में वे मौजूदा समय में विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। बीते दिनों उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणित व विज्ञान शिक्षक की तैनाती के लिए आवेदन निकला था। इसमें आवेदन करने के लिए मूल पत्रावलियों की मांग की गई है। इसके लिए उन्होंनेे बीएसए कार्यालय से मूल पत्रावलियों की मांग की। इस पर बीएसए ने यह कहते हुए पत्रावलियां देने से इंकार कर दिया कि यह उन्हें तभी मिल सकेगी, जब वे प्राथमिक विद्यालय से इस्तीफा देंगे। मांग करते हुए कहा कि उन्हें एक माह का समय दिया जाए। यदि इस दौरान उनकी तैनाती उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो जाती है, तो वे प्राथमिक विद्यालय से इस्तीफा दे देंगे। यदि उनकी तैनाती नहीं होती है, तो वे अपने पद पर बने रहेंगे। इस दौरान सुरेंद्र, प्रवीण, रमेश, दीपचंद, वीरेंद्र, संगीता, नीलम आदि मौजूद रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC