14 से नहीं पढ़ाएंगे 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रदेशभर के 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षक बुधवार से स्कूलों में पढ़ाने नहीं जाएंगे।  प्रशिक्षुओं ने सोमवार से ही कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया था लेकिन सोमवार व मंगलवार को अवकाश होने के कारण कोई असर देखने को नहीं मिला।
तीन दिन की छुट्टी के बाद बुधवार से खुल रहे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में इन शिक्षकों की कमी रहेगी।
टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक बुधवार से तब तक कार्य बहिष्कार करेंगे जब तक उनकी मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी नहीं हो जाता।

वहीं, सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को शिक्षा निदेशालय में सचिव दफ्तर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
धरना देने वालों में शिव कुमार पाठक, सुजीत सिंह, अवनीश यादव, सदानन्द मिश्रा, जितेन्द्र पाल, अनिल वर्मा, प्रभाकर त्रिपाठी, विद्यासागर सिंह व संतोष सिंह आदि शामिल थे।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 58 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन हो चुका है।
पहले चरण में 24 व 25 अगस्त की परीक्षा में शामिल 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षक पास हैं।
अब इनकी सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति होनी है।

वंदना से शुरुआत, राष्ट्रगान से समापन

सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षक अनूठे अंदाज में विरोध कर रहे हैं।
प्रदेशभर से आए प्रशिक्षु शिक्षकों ने सुबह 9.30 बजे सरस्वती वंदना के बाद बेमियादी धरने की शुरुआत की।
दिनभर आंदोलन के अलावा राष्ट्रीय मुद्दों व देशहित के लिए चर्चा होती रही।
अंत में शाम 5 बजे समापन राष्ट्रगान से होता है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC