मौलिक नियुक्ति के लिए लगातार दूसरे दिन धरने पर प्रशिक्षु शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपीः मौलिक नियुक्ति के लिए लगातार दूसरे दिन धरने पर प्रशिक्षु शिक्षक
इलाहाबाद, लाइव हिन्दुस्तान 
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक बड़ी संख्या में लगातार दूसरे दिन सोमवार को शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर बेमियादी धरने पर डटे हुए हैं।
हालांकि आज ऑफिस बंद है लेकिन प्रशिक्षु अपनी मांग पर अड़े हैं।


प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं।
नवंबर 2011 से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब तक मौलिक नियुक्ति का आदेश नहीं हो जाता तब तक धरने से नहीं उठेंगे।


छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को कराई गई। उसका परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 21 सितम्बर को जारी कर दिया।
परीक्षा में सफल 43 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं का कहना है कि उन्हें मौलिक नियुक्ति दी जाए। 21 सितम्बर को फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद से वे इलाहाबाद से लेकर लखनऊ तक चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC