प्रशिक्षु शिक्षकों की दूसरी मूल्यांकन परीक्षा पर शासन ने लगाई मुहर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की मूल्यांकन परीक्षा का दूसरा चरण 16 व 17 नवंबर को होगा। शासन ने सोमवार को इस पर मुहर लगा दी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा कराने की तैयारियां तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि करीब 15 हजार से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक शामिल होंगे।
:
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति के सापेक्ष तैनाती पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की एक मांग पूरी हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में करीब 58 हजार से अधिक शिक्षकों की तैनाती हुई है उनमें से 43 हजार से अधिक की मूल्यांकन परीक्षा हो चुकी है, शेष प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे। पहले अक्टूबर में ही दूसरा चरण कराने की तैयारी थी, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण उसमें परिवर्तन किया गया है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शासन ने 16 व 17 नवंबर को दूसरे चरण की परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। उसकी तैयारियां शुरू कर रहे हैं। इसमें कितने अभ्यर्थी शामिल होंगे अभी तय नहीं है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC