Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डायट और निजी संस्थान बीटीसी 2012 प्रशिक्षुओं में जंग का ऐलान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

भाइयों और बहनों अगर डायट से पास बीटीसी 2012 के प्रशिक्षु इतने ही सच्चे और नेक हैं और उन्हें पूरा यक़ीन है कि प्राइवेट वालों के लिए आगे 25000 नियुक्तियाँ होंगी तो वे पूरे बीटीसी 2012 (डायट और निजी) के साथ नियुक्ति कराने के बजाय बीटीसी 2011 वाले बैच में क्यों दावेदारी दिखा रहे हैं।
इन्होंने सबसे रुपये बटोर लिये और अब अपनी नौकरी के लालच में निजी संस्थानों से पास बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं को बहार निकालने के आंतरिक दबाव बनाकर अख़बार मे निकलवा रहे हैं।
निजी बीटीसी 2012 में अनेक ऐसे प्रशिक्षु हैं जिन्होंने फरवरी 13 वाली यूपीटीईटी पास की हो या न पास की हो लेकिन आगे की सभी सीटीईटी पास की हैं। इसलिए उन्हें इस 15000 शिक्षक भर्ती में अवश्य स्थान मिलना चाहिए, न कि सिर्फ़ डायट वालों को। जिन्होंने जेबें सबकी ख़ाली कीं और अपनी नियुक्ति के लिए रुपये जुटाकर केस लड़ा और अब 25000 नियुक्तियों का स्वप्न दिखा कर निजी संस्थानों से पास बीटीसी 2012 को मना रहे हैं कि वो रुक जायें। उन्हें उ० प्र० सरकार पर नियुक्ति को लेकर शंका बनी हुई है लेकिन वह चाहते हैं कि निजी संस्थानों से पास बीटीसी 2012 वाले प्रशिक्षु उ०प्र० सरकार का अंधानुकरण करें।
आप इनके बहकावे में न आइए और अपनी बात कोर्ट तक अवश्य ले जाइए। आख़िर नौकरी आपका हक़ है और आप डायट प्रशिक्षुओं से बहुत अंक पीछे नहीं है। डायट में भी अनेक ऐसे प्रशिक्षु जिन्होंने टीईटी परीक्षा किसी न किसी कारण पास नहीं की है और उनके अंक निजी संस्थानों में पढ़ रहे कुछ अभ्यर्थियों से कम हैं।
इसलिए काँटे का मामला है और वो ख़ुद को क्रीम बताकर आपको छाछ साबित करने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए उन्हें बताने का समय आ गया है कि क्रीम भले मँहगी हो लेकिन वो छाछ की जगह नहीं ले सकती है।
निजी बीटीसी 2012 एकता ज़िंदाबाद !

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts