Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूरे प्रदेश से प्रशिक्षु अपनी मांग के लिए शिक्षा निदेशालय पर बेमियादी धरने पर डटे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मौलिक नियुक्ति के लिए लगातार दूसरे दिन धरने पर प्रशिक्षु शिक्षक
इलाहाबाद, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक बड़ी संख्या में लगातार दूसरे दिन सोमवार को शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर बेमियादी धरने पर डटे हुए हैं।
हालांकि आज ऑफिस बंद है लेकिन प्रशिक्षु अपनी मांग पर अड़े हैं।प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं। नवंबर 2011 से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब तक मौलिक नियुक्ति का आदेश नहीं हो जातातब तक धरने से नहीं उठेंगे।छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करचुके प्रशिक्षुओं की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को कराई गई। उसका परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 21 सितम्बर को जारी कर दिया। परीक्षा में सफल43 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं का कहना है कि उन्हें मौलिक नियुक्ति दी जाए। 21 सितम्बर को फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद से वे इलाहाबाद से लेकर लखनऊ तक चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।टेट संघर्ष मोर्चा के नेता मोहम्मद अली ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों में गजब का उत्साह है और कल की अपेक्षा आज ज्यादा लोग धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-2 समय गुजरेगा। लोगों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि पीलीभीत, सीतापुर, आजमगढ़, जौनपुर और महाराजगंज सहित पूरे प्रदेश से प्रशिक्षु अपनी मांग के लिए यहां डटे हुए हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts