तो 15 हजारी से जूनियर हो जाएंगे 72 हजारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

वरिष्ठता की भी जंग लड़ रहे प्रशिक्षु शिक्षक
गोरखपुर (एसएनबी)। प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्तिपत्र जारी करने की मांग के साथ ही वरिष्ठता को लेकर भी जंग कर रहे हैं। मौलिक नियुक्तिपत्र जारी होने में देरी से उनकी वरिष्ठता प्रभावित हो सकती है। दरअसल, शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों ने चार साल तक संघर्ष किया। लेकिन नियुक्तिपत्र जारी होने में अगर देरी हुई तो वे पंद्रह हजार बीटीसी शिक्षकों से जूनियर हो जाएंगे।
प्रशिक्षु शिक्षको को मौलिक नियुक्तिपत्र जारी करने को लेकर 14 अक्टबूर को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासनादेश जारी किया जा चुका है। शासन ने सभी जिलों के बीएसए से 25 अक्टूबर तक विज्ञप्ति जारी करने को कहा है। विज्ञप्ति प्रकाशन के पंद्रह दिन के भीतर बीएसए द्वारा प्रशिक्षु शिक्षको को मौलिक नियुक्तिपत्र जारी किया जाना है।

ऐसे में प्रशिक्षु शिक्षकों को नवम्बर के पहले सप्ताह तक नियुक्तिपत्र मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जबकि पंद्रह हजार बीटीसी शिक्षक भर्ती के लिए 26 अक्टूबर से काउंसलिंग होनी है। मौलिक नियुक्तिपत्र जारी होने में इस देरी ने प्रशिक्षु शिक्षकों की चिंताएं बढ़ा डाली हैं। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक गुप्त का कहना है कि हम चार साल से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

अब नौकरी के इतने करीब आने के बाद भी मौलिक नियुक्तिपत्र के हाथ में आने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर जान-बूझकर विलंब किया जा रहा है। वहीं पंद्रह हजार बीटीसी शिक्षक भर्ती के लिए 26 अक्टूबर से काउंसलिंग शुरू हो रही है। 

उन्हें आवेदन के एक साल के भीतर नौकरी मिल जाएगी जबकि प्रशिक्षु शिक्षकों के हिस्से में अभी भी सिर्फ इंतजार है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश सरकार को सबसे पहले 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति करनी चाहिए

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC