बीटीसी 2014 के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन फूटा गुस्सा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


जासं, लखनऊ : बीटीसी 2014 में दाखिले की फीस जमा करने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें फीस जमा करने के लिए समय पर जानकारी नहीं दी गई और अब जबकि वह यहां आए हैं तो उन्हें दाखिले की प्रक्रिया गुरुवार को ही खत्म हो जाने की जानकारी दी जा रही है। ऐसे में उनका पूरा कॅरियर ही दांव पर लग गया है।

डायट की प्राचार्य ललिता प्रदीप का कहना है कि उन्होंने समय रहते ही जानकारी दे दी थी इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। डायट व निजी कॉलेजों की कुल मिलाकर 1750 सीटों के मुकाबले पहले ही उनके पास काफी अभ्यर्थी फीस जमा करने के लिए बैंक ड्राफ्ट जमा कर चुके हैं ऐसे में अब आगे दाखिला मिल ही जाएगा यह तय नहीं है। फिलहाल, उन्होंने अभ्यर्थियों से बैंक ड्राफ्ट इस शर्त पर लिया कि वह उन्हें शपथ पत्र भी देंगे। आगे अगर दाखिला नहीं हुआ तो वह कोई दावा नहीं करेंगे क्योंकि पहले से ही सीटों के मुकाबले काफी अभ्यर्थी हैं।

बीटीसी 2014 में दाखिले की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। डायट ने इसकी जानकारी 14 अक्टूबर तक दे दी थी, मगर कई अभ्यर्थियों का आरोप था कि उन्हें उनके जिले में इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। ऐसे में अब काउंसिलिंग करवाने के बावजूद उन्हें दाखिला नहीं मिल पाएगा। शुक्रवार को जब बड़ी संख्या में अभ्यर्थी डायट पहुंचे तो उनका बैंक ड्राफ्ट लेने से मना कर दिया गया कि अब समय बीत गया है ऐसे में फीस जमा नहीं होगी। फिलहाल हंगामे के बाद अभ्यर्थियों से डायट प्रशासन ने वार्ता की और उसके बाद अभ्यर्थियों को शांत किया गया।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC