शिक्षक भर्ती बीएसए कार्यालय का किया घेराव, दी चेतावनी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संसू, गोंडा : प्रशिक्षु शिक्षकों ने मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को टीइटी प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय का घेराव किया।शुक्रवार को संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधि उमाशंकर यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा सचिव इलाहाबाद ने प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति करने के लिए बीएसए को निर्देश जारी कर दिया है।
इस आदेश का अनुपालन तत्काल कराया जाय। प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति प्रदान किया जाय। संरक्षक वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रशिक्षुओं के अवशेष मानदेय का भुगतान अतिशीघ्र किया जाय। प्रशिक्षु शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर 19 अक्टूबर तक विज्ञप्ति जारी नहीं की गई तो सभी प्रशिक्षु बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे। यहां पर हुई प्रशिक्षुओं की सभा को बीडी मिश्र, वैष्णवी नंदन शुक्ला, अभिषेक सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में दिलीप वर्मा, गौरव बाबू सिंह, सुशील नायक, अमृत लाल, सरिता वर्मा, महिमा, छाया, नीलशा, विभा मिश्र, वर्षा, प्रियंका पांडेय, अनीता यादव, जितेंद्र पांडेय सहित अन्य मौजूद थे। 1क्या थी मांगें : ल्लपरीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति के लिए तत्काल विज्ञप्ति जारी किया जाय। 1ल्लमौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाय। 1ल्लसभी प्रशिक्षु शिक्षकों के अवशेष मानदेय का तत्काल भुगतान कराया जाय। 1ल्लप्रशिक्षु शिक्षकों के मूल अभिलेखों का यथा शीघ्र सत्यापन कराया जाय। 1पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करते टीईटी संघर्ष मोर्चा के लोगबीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के आदेश के क्रम में कार्रवाई की जा रही है। डायट से सफल अभ्यर्थियों की सूची मांगी गई है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों में रिक्त पदों के बाबत रिपोर्ट देने को कहा गया है। शासन के आदेश का नियमानुसार पालन कराया जायेगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC