सितंबर का वेतन अब तक नहीं , बगैर वेतन के चुनाव ड्यूटी संभव नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मऊ : सितंबर का वेतन अब तक न मिलने से जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में रोष पनप रहा है। विभाग की इस लापरवाही से क्षुब्ध शिक्षकों ने रविवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना को अपना मांगपत्र सौंपा।
इसके माध्यम से चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द शिक्षकों के वेतन का भुगतान न किया गया तो विवश होकर शिक्षक तनख्वाह के अभाव में पंचायत चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थ होंगे।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार ¨सह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचा। वहां उनके प्रतिनिधि के रूप में सामने आए एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना से उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया। कहा कि विभागीय अधिकारी जाने किन कारणों से सितंबर के वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इससे शिक्षकों के परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
सामने त्योहार देख सारी तैयारी बाधित है। ऐसी दशा में शिक्षक मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। इस अवस्था में वे पंचायत चुनाव की ड्यूटी को पूर्ण मनोयोग से संचालित करने में खुद को अक्षम पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान न होने की दशा में शिक्षकों के सामने सभी विकल्प खुले रहेंगे। किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राजकुमार वर्मा, बृजमोहन ¨सह, केसी राय, अजय मद्धेशिया, श्याम नारायण ¨सह, तपेश्वर राम आदि थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC