शिक्षामित्रों के उपद्रव से यात्री रहे हलाकान
बांदा, जागरण संवाददाता: प्रदर्शन के लिए दिल्ली के जंतर मंतर मैदान जा रहे शिक्षामित्रों ने रविवार को रेलवे स्टेशन हंगामा किया। सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी से लेकर आरक्षित बोगियों मे गेट से लेकर सीटो तक मे शिक्षामित्रों ने कब्जा कर लिया।
जिससे यात्रियों को बैठना तो दूर घुसने को भी नही मिला। तमाम यात्री यात्रा नही कर सकें।सोमवार जंतर मंतर मैदान मे प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर रविवार को कई जनपदों के शिक्षामित्र सम्पर्क एक्सप्रेस से दिल्ली गए। शिक्षामित्रों के उपद्रव से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के करीब 7 बजे जैसे ही सम्पर्क मुख्यालय आई शिक्षामित्रों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। ट्रेन के रूकते ही शिक्षामित्र सामान्य बोगी से लेकर आरक्षित बोगियों के गेट मे खडे हो गए। किसी भी यात्री को डिब्बे के अंदर घुसने नही दिया। यहां तक कि जो यात्री सफर कर रहे थे वह भी शिक्षामित्रों की अभ्रदता व उपद्रव से तंग आकर महिला व बिकलांग बोगी मे चले गए। शिक्षामित्रों को एसी बोगी छोड़कर सभी बोगियों मे कब्जा रहा। डिब्बे के बाहर बैनर टाग दिया गया। जब तक ट्रेन आगे के लिए रवाना नही हुई तब तक शिक्षा मित्र नारेबाजी करते रहे। खबर है कि शिक्षामित्रों ने अतर्रा रेलवे स्टेशन मे भी ट्रेन को करीब दस मिनट तक रोके रखा। शिक्षामित्रों के उपद्रव के कारण यात्री ट्रेन के अंदर नही घुस सकें। जीआरपी व आरपीएफ शिक्षामित्रों की भीड़ के कारण असहाय सी खड़ी रही।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बांदा, जागरण संवाददाता: प्रदर्शन के लिए दिल्ली के जंतर मंतर मैदान जा रहे शिक्षामित्रों ने रविवार को रेलवे स्टेशन हंगामा किया। सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी से लेकर आरक्षित बोगियों मे गेट से लेकर सीटो तक मे शिक्षामित्रों ने कब्जा कर लिया।
जिससे यात्रियों को बैठना तो दूर घुसने को भी नही मिला। तमाम यात्री यात्रा नही कर सकें।सोमवार जंतर मंतर मैदान मे प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर रविवार को कई जनपदों के शिक्षामित्र सम्पर्क एक्सप्रेस से दिल्ली गए। शिक्षामित्रों के उपद्रव से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के करीब 7 बजे जैसे ही सम्पर्क मुख्यालय आई शिक्षामित्रों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। ट्रेन के रूकते ही शिक्षामित्र सामान्य बोगी से लेकर आरक्षित बोगियों के गेट मे खडे हो गए। किसी भी यात्री को डिब्बे के अंदर घुसने नही दिया। यहां तक कि जो यात्री सफर कर रहे थे वह भी शिक्षामित्रों की अभ्रदता व उपद्रव से तंग आकर महिला व बिकलांग बोगी मे चले गए। शिक्षामित्रों को एसी बोगी छोड़कर सभी बोगियों मे कब्जा रहा। डिब्बे के बाहर बैनर टाग दिया गया। जब तक ट्रेन आगे के लिए रवाना नही हुई तब तक शिक्षा मित्र नारेबाजी करते रहे। खबर है कि शिक्षामित्रों ने अतर्रा रेलवे स्टेशन मे भी ट्रेन को करीब दस मिनट तक रोके रखा। शिक्षामित्रों के उपद्रव के कारण यात्री ट्रेन के अंदर नही घुस सकें। जीआरपी व आरपीएफ शिक्षामित्रों की भीड़ के कारण असहाय सी खड़ी रही।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC