Advertisement

Comments - सरकार की मर्जी अध्यापक के लिए : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Comments - सरकार की मर्जी अध्यापक के लिए -
मैं तुमसे खाना बनवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे सब्जी मंगवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे ड्रेसें सिलवाऊँ मेरी मर्जीमैं तुमसे झाड़ू लगवाऊं मेरी मर्जी
मैं तुमसे कागज लिखवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे डाक मंगवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे वोटर गिनवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे परिवार गिनवाऊँ मेरी मर्जी
तुमसे राशन कार्ड बनवाऊं मेरी मर्जी
दीवारें तुमसे लिखवाऊँ मेरी मर्जी
तुमसे ही स्कूल पुतवाऊँ मेरी मर्जी
बिल्डिंग तुमसे ही बनवाऊँ मेरी मर्जी
पोलियो की दवा पिलवाऊं मेरी मर्जी
तुमसे जनगणना करवाऊँ मेरी मर्जी
बच्चों को भी तुमसे पढ़वाऊँ मेरी मर्जी
गुणवत्ता की जाँच करवाऊँ मेरी मर्जी
चुनाव में ड्यूटी भी करवाऊँ मेरी मर्जी
और बच्चों की मर्जी----
नाम लिखाकर गुल हो जाऊँ मेरी मर्जी
हफ्ते में बस इक दिन आऊँ मेरी मर्जी
पापा के संग खेतों में जाऊँ मेरी मर्जी
अपने घर की भैंस चराऊँ मेरी मर्जी
मिड डे खाने को आ जाऊँ मेरी मर्जी
ड्रेस पहन कर कभी न आऊँ मेरी मर्जी
किताबों का जहाज बनाऊँ मेरी मर्जी
मास्टर को गाली दे आऊँ मेरी मर्जी
पेपर में कुछ न लिख आऊँ मेरी मर्जी
पेपर देने भी न जाऊं मेरी मर्जी
स्कॉलर लेने ही भर आऊँ मेरी मर्जी
तो मित्रों वो चाहे ये करे वो चाहे वो करे उनकी मर्जी
क्योंकि - -
दंड दे सकते नही और भय दिखा सकते नहीँ ।
फेल कर सकते नही और भगा भी सकते नहीं ।
वो किसी से कम नही और तुममें कोई दम नहीं
बोले जरा भी जोर से तो फिर गुरु जी तुम नहीं ।।
बेचारा Govt. School का अध्यापक
अपना हाले दिल किससे कहे ।।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news