Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लखनऊ शिक्षकों ने पांच घंटे मुख्य मार्ग पर किया कब्जा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। विधानसभा मार्ग आज फिर जाम रहा। इस बार वित्तविहीन शिक्षकों ने विधानभवन के सामने डेरा जमाया। पांच घंटे मुख्य मार्ग पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा रहा। बाद में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हो पाया।

मानदेय सहित अपनी कई मांगों को लेकर सुबह 11 बजे राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में वित्तविहीन शिक्षक विधान भवन पहुंचने लगे। दोपहर एक बजे महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में प्रदर्शनकारी चारबाग से विधान भवन पहुंचे। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर व तख्तियां लिए सड़क पर ही बैठ गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पूरी सड़क जाम कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बिगड़ा देख जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। करीब दो घंटे तक मानमनौवल के बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली से वार्ता कराने की बात पर मामला शांत हुआ। वार्ता से लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल की घोषणा के बाद धरना समाप्त हुआ। शाम पांच बजे प्रदर्शनकारियों के वापस लौटने के बाद विधान भवन मार्ग साफ हो गया। प्रतिनिधिमंडल में महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, प्रांतीय महामंत्री भवानी दत्त भट्ट व प्रधान महासचिव अशोक कुमार राठौर आदि पदाधिकारी शामिल रहे। प्रांतीय महामंत्री भवानीदत्त भट्ट ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने फरवरी तक मानदेय देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने वादा किया कि नए बजट से पूर्व वर्ष-2012 तक अनुदान सूची में शामिल होने वाले विद्यालयों के वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts