मानदेय का भुगतान नहीं , तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मऊ : मानदेय संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में हुई। इसमें मानदेय नहीं मिलने, मौलिक नियुक्ति से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया।
शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए विभाग को चेताया कि अगर जल्द उनके मानदेय का भुगतान नहीं कराया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
अध्यक्षता करते हुए टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षकों का छह या सात अक्टूबर तक विशिष्ट बीटीसी प्रमाण पत्र मिल जाएगा, उनकी मौलिक नियुक्ति उन्हीं विद्यालयों पर होगी जहां उन्हें प्रशिक्षण मिला है। उन्होंने बताया कि शासन से छह माह का निर्धारित मानदेय 7300 रुपये प्रतिमाह की दर से सभी प्रशिक्षुओं के निर्धारित खाते में 10 अक्टूबर तक भेजने का निर्देश हुआ है।
यदि इस तिथि तक मानदेय नहीं मिला तो सभी प्रशिक्षु शिक्षक आंदोलन की राह पकड़ेंगे। कहा कि छह माह से शिक्षकों का मानदेय नहीं मिला है। इसके चलते पूरा परिवार आर्थिक तंगी की हालत में गुजर-बसर करने को मजबूर है। सभी मांगों को लेकर रविवार की दोपहर प्रशिक्षु शिक्षक परिसर में एकत्रित हुए और मांगों को पूरा करने के लिए प्रदर्शन किए। इसके पूर्व प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा नहीं होने पर क्षोभ प्रकट करते हुए इसे जल्द कराने की मांग की गई।
इस अवसर पर शशिकांत गुप्ता, बृजभान यादव, प्रभात पांडेय, दिनेश यादव, चंदन कुमार, उमेश तिवारी, मीरा ¨सह, रोशन जौहरी, नीलम, शकुंतला गौतम आदि उपस्थित थीं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC