Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

90/105 वालो की होगी ट्रेनिंग उनको भी मिलेगा नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

90/105 वालो की होगी ट्रेनिंग उनको भी मिलेगा नियुक्ति पत्र ये ख़बर पढ़ कर कितने लोगो के मन में लड्डू फुटा होगा पर अफसोस की बात ये है की ये पेड न्यूज़ है ठीक वैसे ही जैसे टेट परिणाम के बाद एक ख़बर प्रकशित हुई थी टेट में 60% अंक पाने वाले बनेंगे सरकारी अध्यापक

और आज फ़िर पेड समाचार के माध्यम से फ़िर उनको बेवकूफ बनाया जा रहा है
7/8 दिसम्बर सकरात्मक सोच रखने वाले अकेडमिक समर्थको के लिये सबसे महत्वपूर्ण दिन है और सकरात्मक सोच रखने वाले उस तारीख को लेकर काफी उत्साहित है
जो सकारात्मक सोच रखने वाले लोग है वे नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से पर्याप्त दूरी बना के रखे
2- जूनियर भर्ती मोर्चा आप लोगो का हित अकेडमिक टीम के साथ जुड़ा हुआ है आप लोग सुप्रीम कोर्ट में ना तो याची हो और ना ही आप लोगो कॊ कुछ बोलने का मौका मिलेगा किंतु अगर 15 वा संशोधन रद्द हुआ तो ये तय है की आप लोगो की हालत शिक्षामित्रों से बुरी हो जायेगी 7/8 को जो भी ऑर्डर सुप्रीम कोर्ट से होगा उसका सीधा सीधा असर जूनियर भर्ती पर पड़ेगा इसलिय आप लोगो से व्यक्तिगत निवेदन करूँगा की 7/8 की सुनवाई के लिये अकेडमिक टीम का सहयोग करे
जूनियर भर्ती में नियुक्ति पत्र पाये मेरे मित्रों आप लोग ये ना सोचे की नियुक्ति पत्र मिल गया तो कुछ नही होगा यहाँ पे आपके आस पास कई ऐसे शिक्षामित्र है जो नियुक्तिपत्र ही नही वेतन भी पा रहे थे लेकिन उनकी 100/200 बचत की चालाकी ने उनको रोड पे ला दिया अब उनसे कोई 5000 भी मांगेगा तो वो खुशी खुशी देंगे की मेरे पुराने दिन कोई लौटा दे
लेकिन अब पछताये होत का जब चिड़िया चुग गयी खेत
वो हाल आप लोगो का ना हो
नये विज्ञापन में आवेदन करने वाले 99. 99 लोगो ने नया विज्ञापन कितनी मुश्किल से निकलवाया गया था लोग उस मुश्किल को उस वक्त समझे होते संगठित हुए होते आज जॉब कर रहे होते
अभी तक प्रत्येक तारीख पर अकेडमिक टीम किसी तरह हाथ पैर जोड़कर अपने वकील को खड़ा करती आयी है किंतु सिर्फ हाथ पैर जोड़ने से वकील खड़ा नही होते जिसका सबूत 2नवम्बर को हुई सुनवाई से पहले की 2तारीख है जिसमे राकेश सर खड़े नही हुए थे
2नवम्बर की सुनवाई में राकेश सर कॊ हाथ पैर जोड़कर किसी तरह खड़ा किया गया की अगली सुनवाई पे सर की पुरी फीस दी जायेगी और आज ये हम लोगो के लिये बहूत शर्म की बात है की उनकी फीस की व्यवस्था नही कर पा रहे है
पिछले कुछ दिनो से हम लोग खुद व्यक्तिगत सहयोग कर कर के किसी तरह वकील के फीस की व्यवस्था कर रहे है
7/8 दिसम्बर को अकेडमिक समर्थको का जहाँ भविष्य टीका हुआ है
और मैं यादव कपिल देव पुरी अकेडमिक टीम की तरफ़ से आपको विश्वास दिलाता हूँ नया विज्ञापन बहाल होगा कोशिस करने वालों की जीत होगी
जो लोग अपने विरोधियों की तैयारी देखकर भी ये कहे की कुछ नही होगा उनसे बड़ा मूर्ख दुनियाँ में कोई नही होगा
जंग में जाने से पहले जो सैनिक अपने सेनापति से जीत की सम्भावना पूछे उसे जंग में नही ले जाना चाहिये
जो मित्र अंतिम सुनवाई में सहयोग करने से आना कानी कर रहे है उससे सहयोग नही लेना है
जिसको टीम पे विश्वास हो वो टीम का सहयोग करे और जिसको टीम पे विश्वास नही है वो घर में बैठकर प्रभु से अकेडमिक टीम के जीत की प्रार्थना करे राधे राधे


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates