सुनवाई का सार संक्षेप जो की डेढ़ घंटे तक हुई by Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दिल्ली में गरमी से सरदी में बदलती ऋतु में हम पूरे जोश के साथ अपने महान अधिवक्ता श्री नागेश्वर राव जी के साथ सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित थे, विपक्ष में छोटे बड़े,नामी गिरामी कई अधिवक्ताओं के मध्य हमारे अधिवक्ता रूबी माणिक सी आभा फैलाते प्रतीत हुये !

अब सुनवाई का सार संक्षेप जो की डेढ़ घंटे तक हुई,यथा -
1- सबसे पहले अमिकुस कुएरी वेंकटरमणी जी ने बोलना शुरू किया,केस की डीटेल बताई उसके बाद यूपी गवर्मेंट के वकील गौरव भाटिय़ा ने भर्ती ki प्रोग्रेस रिपोर्ट रखी और कोर्ट को बताया की 43000 लोगों को नियुक्ति पत्र देने जा रहें हैं,बाकी दूसरे बेच की आगामी 16,17 को परीक्षा के बाद नियुक्तिपत्र दे देंगे और 72000 पूरी होने तक अनवरत चलता रहेगा ! गौरव भाटिय़ा ने cut off को 70%60 से कम करने का कई बार अनुरोध किया पर जस्टीस दीपक मिश्रा ने अस्वीकार कर दिया !
इसके बाद सभी वकील एक साथ बोलने लगे और कोर्ट रूम को मछली बाजार बना दिया तो जज सर को गुस्सा आया और पीछे खड़े होकर चीख रहीं शारदा मेडम को डाँट लगा दी तब नागेश्वर सर ने इन्टेर्फेर कर जज सर से रूल बनाने का अनुरोधकिया तब कोर्ट शांत हुई और अमिक्स क्यूरि रमणी सर ने अकेडमिक के फेवर में तर्क रखे जिनको राव सर ने खंडन करते हुये उन्हें चुप करवा दिया !
तब जज सर ने बोला ऐसे तो ये केस ख़त्म ही नहीँ होगा और कुछ प्रश्न उठाये जो कल ऑर्डर में भी होंगे !और जल्द ही केस समाप्त करने को बोला ! उन सभी प्रश्नों पर अगली सुनवाई में बहस करने को बोला है, तदुपरान्त राकेश द्विवेदी जी ने शिक्षामित्र कि बात कि व अकेडमिक मुद्दा भी उठाया,sm पर जानकारी होने कि बात उन्होंने कि और जल्द ही एकसाथ सुनवाई करने को बोला और बेस ऑफ सेलेक्शन पर टीईटी मेरिट कि तारीफ़ करते हुये हर शिक्षक भर्ती को इसी से करने का सुझाव भी दिया,जल्द ही इसका प्रभाव भर्तियों में दिखेगा !
मित्रों हम लगभग जीत चुके हैं पर ये भर्ती हमें सुप्रीम कोर्ट से मिली है,हमें यहाँ सतर्क रहना ही होगा ! कुछ लोग घर पर फ़ेसबुक और व्हाट्स एप पर कॉमेंट करते हैं और उनके गुरु यहाँ कोर्ट रूम में वकीलों का मुँह ताककर बात का अंदाजा लगाते हैं क्योंकि यहाँ इंग्लीश में डिसकसन होता है ! आशा है विरोधियों कि तरह व्यवहार करके हमारी एकजुटता तोड़ने कि कोशिश न करें,नौकरी पक्की कर लो तब जिंदगी भर गुरुओं कि चेलई और राजनीति करते रहना ! सभी सकरात्मक रूप से ही सोचें,यही शक्ति है,जो हमें एकजुट करके सत्य और न्याय को प्रेरित करती है जो ईश्वर विदित विजय का मार्ग है,
Think and behave like winner.
शेष फ़िर...
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC