Breaking Posts

Top Post Ad

सूबे के बेरोजगार युवाओं को आठ हजार पदों पर नौकरी जल्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। सूबे के बेरोजगार युवाओं को करीब आठ हजार रिक्त पदों पर भर्ती का मौका जल्द मिलेगा। इसमें करीब पांच हजार पद लिपिक के लिए जबकि तीन हजार से अधिक पद ग्राम्य विकास अधिकारी के हैं। इसी महीने इनके विज्ञापन निकालने की योजना है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने पिछले दिनों समूह ‘ग’ के लिपिक पदों की जो रिक्तियां निकाली थीं, उनमें काफी खाली रह गईं। टाइपिंग टेस्ट में पर्याप्त आवेदक खरे नहीं उतरे। ऐसे में पूर्व में निकाले गए विज्ञापन से खाली रह गए पदों व हाल में विभिन्न विभागों से लिपिक के रिक्त पदों का जो ब्यौरा भेजा गया है, उसे मिलाकर नया विज्ञापन जल्द निकाला जा सकता है। समूह ‘ग’ के लिपिक पदों का नया विज्ञापन करीब पांच हजार पदों का होगा। आयोग इसके लिए इसी महीने विज्ञापन निकालने और मार्च, 2016 में लिखित परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त 3,167 पदों पर पहले ही ग्राम्य विकास विभाग ने भर्ती शुरू की थी। इसके लिए आवेदन भी ले लिए गए थे। मगर, भर्ती नहीं की जा सकी थी। शासन ने इसकी भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन को सौंपने का निर्देश दिया था। अब ग्राम्य विकास विभाग ने इस संबंध में पत्र आयोग को भेज दिया है। आयोग भर्ती से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द इसके भी विज्ञापन निकालेगा। वाहन चालक व अनुदेशक के आवेदन की तिथि बढ़ी समूह ‘ग’ में लिपिक के 5,000 पदों पर मिलेगा अवसर ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भी होगी भर्ती की प्रक्रिया शुरू
image

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook