Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भविष्य हेतु संभावनाओं को तलाश् , एडवोकेट्स से विस्तार से बात हुई : मयंक तिवारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल देर रात दिल्ली से वापस घर आना हुआ। सारा दिन कई एडवोकेट्स से विस्तार से बात हुई वर्तमान परिस्तिथि को समझा और भविष्य हेतु संभावनाओं को तलाश्ा गया। हमारी टीम ने जो निर्णय लिया है वह इस प्रकार है.........
•जब तक कोर्ट 72,825तक ही सीमित है उनमे फर्जीवाड़ा रहित तथा सभी रिक्त पदों आदि पर पुनः चयन कराकर सभी पदों पर भर्ती कराकर प्रमाणित डाटा ऑनलाइन करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी जमा कराया जायेगा।

•105/90तक सभी साथियो को याची बनाते हुए इतने पदों पर भर्ती की मांग की जायेगी।
•105/90तक सभी साथियों को हमारे द्वारा फ्रेश रिट पिटिसन (WP) के माध्यम से याची बनाया जायेगा।
•105/90से कम अंक वाले साथियो को हेतु हम एक IA के माध्यम से याची बनाएंगे जिसे शिक्षामित्र मेटर से टेग कराया जायेगा। जहाँ से हाइकोर्ट के आदेश के पक्ष में बहस करते हुए पूर्ण समायोजन की मांग करेंगे।
•हमारे द्वारा ये सभी सुप्रीम कोर्ट खुलने के पहले दिन अर्थात 4जनवरी 2016को ही फ़ाइल कर दिया जायेगा।
•इसके अतिरिक्त में कुछ सामाजिक संगठन व् राजनैतिक पार्टियों से भी संपर्क कर चूका हूँ और कर रहा हूँ, ऊपर बताये कार्यों को करने के बाद मैं इनकी सहायता से RTE एक्ट के पूर्णतः पालन व् सभी BTC/B.Ed + TET पास अभ्यर्थियों के सहायक अध्यापक बनाने हेतु जनहित याचिका (PIL) करने की योजना में हूँ।
•जो साथी मुझ पर विश्वास करते है उन सभी से निवेदन है कि हमसे ज्यादा से ज्यादा सांख्य में जुड़े। जितना मजबूत आप मुझे कर देंगे उतनी ही मजबूती से हम कोर्ट में आगे आने वाली समस्त तारिख पर खड़े रहेंगे।
•जो जिला प्रतिनिधि मुझसे जुड़ना चाहते है वह अपना मोबाइल नंबर मुझे इनबॉक्स में दे दें जिससे मैं आपसे संपर्क कर सकूँ।
•तथा ऐसे साथी जो किसी जिला प्रतिनिधि से नही जुड़े है वह हमसे जुड़ने के लिए अपनी टेट की मार्कशीट, एक पहिचान पत्र, तथा यदि कॉउंसलिंग कराये हुए है तो कॉउंसलिंग लेटर, सभी के फ़ोटो कॉपी तथा अपनी डिटेल लिखकर हमे mayanktiwaritet@gmail.com पर मेल करें। शेष हम आपसे स्वयं संपर्क करेंगे।
•हमें जो मेल प्राप्त होते जा रहे है, एड्वोकेट द्वारा बताये अनुसार हमने उनकी फीडिंग प्रारम्भ कर दी है, जिसे एड्वोकेट द्वारा रिट ड्राफ्ट करने पर उसे सीधे वहां कॉपी कर देंगे ताकि कोई नाम हमसे न छूटे न कहीं किसी के नाम में कोई गलती हो तथा उसी क्रम में आपके पेपर्स को भी ऑरेन्ज किया जा रहा है।
मुझ पर विश्वास करने वाले साथी हमारी इस मुहीम को सार्थक व् लक्ष्योप्राप्ति बनाने में हमारा सहयोग करें।धन्यबाद
जय हिन्द जय टेट जय भारत
!! सत्यमेव जयते सर्वदा !!
आपका शुभेक्षु
मयंक तिवारी

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts