7 दिसंबर को आये फैसले की व्याख्या व निष्कर्ष से टीम के हौसले बुलंद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

विगत 7 दिसंबर को आये फैसले के बाद साथियों में उत्पन्न भ्रम व हताशा ने हमें भी विचलित कर दिया था।कोर्ट आॅर्डर आने के बाद फैसले की व्याख्या व निष्कर्ष से टीम के हौसले बुलंद हैं।कपिलदेव यादव जी द्वारा न्यू ऐड एकेडमिक विज्ञापन हेतु दुहराये गये संकल्प ही सारे भ्रम पर पानी डाल देता है।
सुप्रीम कोर्ट से आये आॅर्डर से एकेडमिक भाइयों को और उत्साहित होना चाहिए।1100 याचियों को सुप्रीम कोर्ट से ऐडहाॅक नियुक्त हेतु अंतरिम आदेश मिलना न्यू ऐड के मार्गप्रशस्ति करने की दिशा में अहम कड़ी के रूप में देखे जा रहा है।बहुत से सहयोगी साथी कोर्ट में याची नहीं बन सके थे ऐसे सहयोगी भाई परेशान न हों।हमारी असली लड़ाई याचियों की नहीं बल्कि न्यू ऐड की है जिसमें लाखों लोगों ने आवेदन किया है।हम सभी की लड़ाई न्यू ऐड ही है।सभी सहयोगी भाइयों से निवेदन है कि आगामी 24,25,26 फरवरी की सुनवाई हेतु भाई कपिलदेव यादव जी के नेतृत्व में भरोसा रखते हुए और भाई हरिओम गुप्ता जी,अंशुल मिश्रा जी व टीम के अन्य साथियों (टीम में और बहुत से सक्रिय साथी हैं जिनका नाम लिखना यहाँ संभव नहीं है)की सक्रियता व दृढ़ता से बढ़ाये जा रहे कार्यो को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।हम न्यू ऐड जरूर जीतने जा रहे हैं।हमारी जिंदगी है न्यू ऐड।न्यू ऐड हमारी माँ है।न्यू ऐड से ही हमारी पहचान है।न्यू ऐड के लिए कपिलदेव यादव जी ने ही ओल्ड पर स्टे पाकर न्यू ऐड निकालने की परिस्थिति पैदा की थी।न्यू ऐड व कपिलदेव यादव की कहानी बड़ी दिलचस्प है।न्यू ऐड बिन हम सब सून।साथियों जिस ऐड के लिए भाई कपिलदेव यादव जी हाईकोर्ट में समर्पण नहीं किया वही कपिलदेव यादव आज सुप्रीम कोर्ट में भी ललकारा है कि अंतरिम नहीं हमें अंतिम फैसले पर 72825 लोगों की नियुक्ति चाहिए।सभी एकेडमिक साथियों अब दूने उत्साह से अपने जनपदों में भारी बैठकों का दौर शुरू करें।समायोजन वाले बाबा लोगों का समायोजन मुद्दा फ्लाप हो चुका है और समायोजन कराने वाले लोगों की दुकान में अब याची बनाने के नाम फर्जी उत्पाद लाॅच हो रहे हैं।इन समायोजन रूपी याची बहरूपियों से सभी सतर्क रहें और इनके बहकावे में न आयें।हाँ एकेडमिक टीम व कपिलदेव यादव जी के साथ याची बनने में न्यू ऐड की भलाई स्वयं के हीत में होगा।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Breaking News This week