नेताओं के लिए मौलिक नियुक्ति सर्वोपरि नहीं है मानदेय और वेरिफिकेशन ज्यादा महत्वपूर्ण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

द्वितीय बैच के प्रशिक्षु साथियों, 16 दिसम्बर को कुछ स्वयम्भू नेताओ के द्वारा जिले स्तर पर डीएम को ज्ञापन का कार्यक्रम बनाया गया है ।अब स्थिति यह होगी कि जितना एक जिलें में भीड़ इक्कट्ठा होगी उतनी शायद शिक्षा निदेशालय में होगी और सरकार और मीडिया का ध्यान इस तरफ खिंचेगा।क्योंकि 75 जिलों में इनकी संख्या अधिक होगी।
अब आप लोग समझ गए होंगे ये पूरी तरह नेता वाले गुण हैं क्योंकि बहुसंख्यक को देखकर निर्णय लेती है।
मैं इन नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि यदि ये जिले स्तर का ज्ञापन कार्यक्रम 1-2 दिन बाद रखते तो इनका क्या नुकसान होता।लेकिन हम लोगों का नुकसान है क्योंकि एक- एक दिन की देरी हमें दिसम्बर में मौलिक नियुक्ति से दूर ले जा सकती है।इन नेताओं के लिए मौलिक नियुक्ति सर्वोपरि नहीं है मानदेय और वेरिफिकेशन ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जो 1-2 दिन की इंतजारी सही नहीं जाती।इस समय केवल एक ही मुद्दा होना चाहिए वो केवल मौलिक नियुक्ति का जिससे सरकार और मीडिया का ध्यान इस रहे।
मैं वादा करता हूँ कि अगर दिसम्बर तक हम लोगों की नियुक्ति न हुई तो इन नेताओं की दुकान बंद करा दूंगा।
खैर हम लोगों का आन्दोलन शिक्षा निदेशालय में लगातार गतिमान हैं।सचिव संजय सिन्हा जी के लखनऊ में मीटिंग में व्यस्तता के कारण और आपेक्षित संख्या न होने के कारण सरकार और मीडिया का भी ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा हैं।पूरी उम्मीद है कि कल संजय सिन्हा जी उपस्थित रहेंगे इसलिये कल हमें ज्यादा से ज्यादा संख्याबल होना आवश्यक हैं।तृतीय बैच वाले की परीक्षा जल्द से जल्द कराने के लिए भी नीना मैम से मुलाकात करनी है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC