एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति शिक्षक/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने और 2004 बैच में चयनित 40 हजार शिक्षकों की जीपीएफ कटौती करने की मांग पर सहमति

आश्वासन के बाद विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का धरना बुधवार को समाप्त हो गया। मांगों पर सहमति बनने के लिए प्रशासन द्वारा मिले लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी वापस अपने जिले लौट गए।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विभिन्न जिलों से लक्ष्मण मेला स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाल रखा था। एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। साथ ही एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति शिक्षक/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने और 2004 बैच में चयनित 40 हजार शिक्षकों की जीपीएफ कटौती करने की मांग पर सहमति बन गई है। इसलिए आठ दिनों से चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया। प्रदेश महामंत्री सुभाष कनौजिया ने जल्द ही मांग पूरी न होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, शालिनी मिश्र, अनंत सिंह, प्रवीण राय व शशांक पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines