काउंसिलिंग में फर्जी मार्कशीट लेकर पहुंचा युवक

जागरण संवाददाता, आगरा: 16 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में बुधवार को एक युवक फर्जी प्रमाण पत्र लेकर पहुंचा। चेकिंग में पकड़े जाने पर युवक भाग निकला। दूसरे दिन 147 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।

बेसिक शिक्षा विभाग में 16448 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग का दूसरा दिन हल्का रहा। पहले दिन काउंसिलिंग से छूट जाने वाले अभ्यर्थी कार्यालय पहुंचे। दोपहर 12 बजे प्रमाण पत्र चेक किए जा रहे थे। तभी जालौन निवासी महेश चंद काउंसिलिंग में शामिल होने पहुंचा। बाहरी जिले का होने के कारण उसे शामिल करने से मना कर दिया गया। वो काउंसिलिंग प्रभारी के पास पहुंचा तो उन्होंने उसके प्रमाण पत्र मांगे। टीईटी की मार्कशीट देखने पर उन्हें संदेह हुआ। जब उन्होंने उससे जानकारी की तो वो अपनी फर्जी मार्कशीट छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं, पूरे दिन में 147 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।

बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने बताया कि मार्कशीट फर्जी है। इसे स्कैन कर बनाया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines