Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

32 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती 24 से, बेसिक शिक्षा अधिकारी 21 को निकालेंगे विज्ञापन, 24 से रजिस्ट्रेशन, नौ नवंबर को पंजीकरण एवं 15 को आवेदन करने की अंतिम तारीख

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों की भर्ती का कार्यक्रम जारी हो गया है। 21 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी विज्ञापन जारी करेंगे और 24
अक्टूबर को दोपहर बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
परिषद सचिव संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश भेज दिया है। प्रदेश भर में परिषद की ओर से संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद तथा शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक 32022 अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति का आदेश शासन ने 19 सितंबर को ही जारी किया था।
उसके बाद से भर्ती कार्यक्रम का इंतजार हो रहा था। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की वेबसाइट एनआइसी लखनऊ ने अब तैयार कर दी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नौ नवंबर को शाम पांच बजे तक है। ई-चालान फार्म द्वारा बैंक आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर, चालान भरते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 21 से 23 नवंबर शाम पांच बजे तक कर सकेंगे।
आगरा में सबसे अधिक, गाजियाबाद में सबसे कम सीट : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के अंशकालिक 32022 अनुदेशकों की संविदा भर्ती में सबसे अधिक सीटें आगरा जिले को आवंटित की हैं, वहीं गाजियाबाद सीटों के आवंटन में सबसे पीछे है। परिषद सचिव की ओर से जिलेवार सीट आवंटन में आगरा को 748 सीटें दी गई हैं। दूसरे स्थान पर बुलंदशहर 708, तीसरे पर कुशीनगर 688, चौथे पर उन्नाव 638, पांचवें पर गोंडा 632, छठें पर फतेहपुर 623, सातवें पर बिजनौर 608, आठवें पर इलाहाबाद 607, नौवें पर कानपुर देहात 596 एवं दसवें नंबर पर गाजीपुर को 590 सीटें दी गई हैं। इसी तरह सबसे कम सीटों में गाजियाबाद को 134, वाराणसी को 149, बागपत को 163, शामली को 176, गौतमबुद्ध नगर को 183, भदोही को 185, हापुड़ को 186, ललितपुर को 187, चंदौली को 216 व मिर्जापुर को 227 सीटें आवंटित हुई हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates