यूपी कैबिनेट में रामलीला थीम पार्क को लेकर महत्वपूर्ण फैसला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मदरसा शिक्षकों, अयोध्या में रामलीला थीम पार्क, फिल्म संस्थान, असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगायी.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में तय किया गया कि आधुनिक विषयों के मदरसा शिक्षकों को दी जा रही अतिरिक्त धनराशि में बढ़ोत्तरी की जाए.
इसके तहत स्नातकोत्तर तथा स्नातक के साथ बीएड अर्हताधारी आधुनिक विषयों के शिक्षकों को राज्य सरकार के बजट से प्रतिमाह दी जा रही अतिरिक्त धनराशि में बढोत्तरी करते हुए इसे 2000 रुपये महीना के स्थान पर 3000 हजार रुपये मासिक करने का फैसला किया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि आधुनिक विषयों के शिक्षकों को दिये जाने वाले अतिरिक्त मानदेय का भुगतान तभी तक किया जायेगा, जब तक केंद्रपोषित मदरसा आधुनिकीकरण योजना का संचालन होता रहेगा तथा भारत सरकार द्वारा शिक्षक के मानदेय हेतु केंद्र के अंश के रूप में प्रदत्त की जाने वाली धनराशि प्राप्त होती रहेगी. उन्होंने बताया कि अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय रामलीला केंद्र :संकुल: में निर्माणाधीन थीम पार्क में उच्च क्वालिटी के रेड सैण्ड स्टोन के प्रयोग को मंजूरी दी गयी है. प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से पर्यटकों को लाभ होगा. रोजगार के अवसर बढेंगे तथा देश-विदेश में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा. उन्होंने बताया कि एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिपरिषद ने लखनऊ में फिल्म, टेलीविजन एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान की स्थापना संबंधी प्रस्ताव मंजूर किया.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines