शिक्षक भर्ती के लिए बेमियादी धरना शुरू, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग ने लिया आन्दोलन का रूप

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले युवा अब आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। सोमवार को परिषद मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में पहुंचे बीटीसी प्रशिक्षितों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।
उनका कहना है कि जब तक भर्ती की घोषणा नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेश में बीटीसी 2013 बैच के करीब 30 हजार से अधिक प्रशिक्षित युवा हैं वह सहायक अध्यापक बनने की पूरी अर्हता भी रखते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। पिछले कई महीने से वह अफसरों से रिक्तियां घोषित करने की मांग कर रहे हैं। 23 अगस्त को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना व 22 सितंबर से भूख हड़ताल कर चुके युवा अब आंदोलन के सहारे ही आगे बढ़ने की तैयारी में हैं। युवाओं का कहना है कि आरटीई के तहत प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन केवल आठ हजार पद भरने की कवायद चल रही है यह प्रशिक्षित युवाओं की संख्या को देखते हुए भी काफी कम है। इसलिए 30 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। अखिलेश कुमार यादव, अतुल द्विवेदी, सुमित कुमार, शनि सिंह, आशीष त्रिपाठी व दीपक सिंह ने कहा कि मांगे माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines