बेमियादी धरना शुरू, शिक्षकों की हुंकार

फैजाबाद: माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की ओर से शिक्षा भवन में सोमवार से बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।
धरने के पहले दिन शिक्षक नेताओं ने एलान किया कि जब तक शिक्षकों को विनियमतीकरण नहीं किया जाता या फिर कार्रवाई शुरू नहीं की जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को धरने की अगुवाई एमएलसी ध्रुव कुमार तिवारी करेंगे।
फैजाबाद मंडल के अध्यक्ष रामानुज तिवारी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अफसरों की लापरवाही की वजह से शिक्षक हितों से संबंधित कामकाज ठप है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक अब दोनों मंडलों के शिक्षकों का विनियमितीकरण नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। कुल तीन सौ से अधिक शिक्षकों का विनियमतीकरण होना है। उन्होंने कहा कि बीती 27 सितंबर को दोनों मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक को इस बारे में पत्र सौंपा गया था। बाद में 15 अक्टूबर को अल्टीमेटम पत्र भी दिया गया। बावजूद इसके चेतावनी का असर अधिकारियों पर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अभी तक इसकी कार्रवाई ही नहीं शुरू हो सकी। इस दौरान फैजाबाद मंडल के जिला मंत्री शिव भूषण उपाध्याय, देवी पाटन मंडल के अध्यक्ष घनश्याम मिश्र व मंत्री विनय कुमार ने संबोधित किया। धरने में जिला अध्यक्ष राकेश पांडेय व मंत्री आलोक तिवारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines