मिर्जापुर : बेसिक परीक्षा में नकल रोकेगी टास्ट फोर्स

मिर्जापुर निज संवाददाता बेसिक शिक्षा परिषद की अर्धवार्षिक परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। परीक्षा में प्राइमरी व जूनियर को मिलाकर लगभग दो लाख 68 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होगें।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला स्तरीय चार व ब्लाक स्तरीय सचल दल बनाया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनभरन राम ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रश्नपत्रों की वितरण रविवार को ही करवा दिया गया। उत्तरपुस्तिकाओं के लिए विद्यालयवार एसएमसी के खाते में पैसा भेजवा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य, बीएसए व डिप्टी बीएस के नेतृत्व में सचल दल का गठन किया गया है। नकल करते पकड़े जानेपर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक अर्धवार्षिक परीक्षा में बेसिक शिक्षा परिषद ही पहलीबार नकल रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाया है। जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद व सीबीएसई बोर्ड में भी अर्धवार्षिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए सचल दल नहीं बनाया गया। दो से कक्षा आठ वीं क्लास की परीक्षा अपने आप में अनूठी है। बीएसए मनभरनराम कहते हैं इस परीक्षा में किसी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। लेकिन शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines