न दिवाली मनाएंगे और न घर जाएंगे

लखनऊ। संवाददाता उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र का कहना है कि गैर सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल को अनुदानित सूची में शामिल कराए जाने की मांग को लेकर बीते 39 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पवन, प्रदीप, कैलाश अनशन पर रहे।
शिक्षकों ने दीपावली न मनाने का निर्णय लिया है।
खाली हाथ कैसी दिवाली
लखनऊ। वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/मदरसा अनुदेशक वेलफेयर के अध्यक्ष राजन ओझा का कहना है कि वह इस वर्ष दीपावली नहीं मनाएंगे। उनका कहना है कि वर्ष 1999 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनुदेशकों की नियुक्ति की गई थी। पर वर्ष 2011 में पर अनुदेशकों की सेवा समाप्त कर दी गई।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि काफी समय से वह सभी सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines