Sunday 30 October 2016

बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना करें अपलोड, डीआइओएस ने प्रधानाचार्यो को जारी किए निर्देश

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीआइओएस ने वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र निर्धारण के विवरणों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश प्रधानाचार्यो को दिए हैं।
प्रभारी डीआइओएस गोविंद राम ने निर्देश जारी किया है कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य अपनी आधारभूत सूचनाओं को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिनों के अंदर अपलोड करा दें, जिससे केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया सही तरीके से संचालित हो सके। गौरतलब है कि स्कूलों को सूचनाएं यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके लिए स्कूलों को बोर्ड द्वारा दिए गए लिंक पर जाकर कक्षा नौ व 11 के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन लिंक से लॉग इन करना होगा। इसके बाद स्कूल के होम पेज पर जाकर विद्यालय के विवरण के अन्तर्गत परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए विवरण विकल्प को खोलकर आवश्यक सूचनाएं अपलोड करनी होगी। इसमें संबंधित स्कूल को पांच फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। अन्य सभी जानकारी जो अभी तक अपलोड नहीं की गई है उन्हें भी अपलोड करना होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /