शिक्षिका निलंबित, शिक्षक का रोका वेतन

गोंडा: स्कूल के निरीक्षण में गायब मिली अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया। वहीं एक शिक्षक का वेतन भुगतान पर रोक लगाया गया है।
प्राथमिक विद्यालय कुर्मिनपुरवा में तैनात शिक्षिका नेहा शुक्ला एक सितंबर से स्कूल नहीं जाने की शिकायत हुई थी। इस पर बीएसए अजय कुमार ¨सह ने बीईओ झंझरी अविनाश कुमार दीक्षित, बीईओ बेलसर यज्ञ नारायण वर्मा व आनंद प्रकाश ¨सह बीईओ इटियाथोक की तीन सदस्यीय टीम बनाकर जाँच का आदेश दिया। टीम ने आरोप सही पाया तथा उन पर उपस्थिति पंजिका अलग बनाने, शिक्षण कार्य में रुचि न लेने व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया। कमेटी की रिपोर्ट पर बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं टीम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांदपुर के सहायक अध्यापक राजेश कुमार शुक्ला पर ड्रेस वितरण में अनियमिता व स्कूल की रंगाई न कराने की बात कही। बीएसए ने इनका वेतन रोक दिया है। बीएसए की कार्रवाई पर शिक्षक राजेश ने बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में काउंसि¨लग कराने के लिए उनका और बीएसए का विवाद हो गया था, जिसके बदले स्वरुप ये कार्यवाही की गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines