समान होंगे सरकारी व निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम: मुख्यमंत्री

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीर और गरीब बच्चों की शिक्षा में समानता लाने के मकसद से सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम को निजी विद्यालयों के समान बनाया जाएगा। शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण
दिलाकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवी संस्था भारत अभ्युदय फाउंडेशन व राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई ‘शिक्षा का अधिकार रिपोर्ट’ और अरबिंदो सोसाइटी की ओर से तैयार की गई ‘वार्षिक नवाचार पुस्तिका’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन, अरबिंदो सोसाइटी के निदेशक संभ्रांत शर्मा और भारत अभ्युदय फाउंडेशन की समीना बानो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में राजनीतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शारदा प्रताप शुक्ला, सचिव मुख्यमंत्री पार्थ सारथी सेन शर्मा भी मौजूद थे।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines