वित्तविहीन शिक्षकों को मिलेगा विभाग का पूर्ण सहयोग

देवबंद (सहारनपुर) : उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के तत्वावधान में खेड़ा मुगल स्थित बनारसी दास इंटर कालेज में सम्मान समारोह व शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राधा कृष्ण तिवारी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को विभाग को पूर्ण सहयोग मिलेगा। वित्तविहीन शिक्षकों को पत्रावली के साथ जोड़ कर मानदेय शिक्षकों के खाते में पहुंचाया जाएगा। पूर्व प्रधानाचार्य डा. केके शर्मा ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षक समस्त कार्य पूर्णकालिक शिक्षकों की भांति करते हैं। उनका परीक्षा परिणाम में सबसे बेहतर रहता है। ऐसे में वित्तविहीन शिक्षकों को अच्छा वेतन दिया जाना चाहिए। कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास कराना होगा। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरविंद कुमार, लोकेश पंवार, राजवीर ¨सह, ब्रिजेश कुमार, विरेंद्र कुमार, रणवीर ¨सह, अमित कुमार, ऋषिपाल, विपिन कुमार, बृजेश ¨सह, डा. रामलखन, ¨सह, प्रदीप यादव, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक अर¨वद कुमार ने सभी का आभार जताया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines