Friday 9 December 2016

राजकीय माध्यमिक कालेजों में 9342 एलटी ग्रेड (स्नातक) शिक्षकों की भर्ती कराने की तैयारियां तेज, यूपी डेस्को बनाएगा वेबसाइट, खुला खाता

इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में 9342 एलटी ग्रेड (स्नातक) शिक्षकों की भर्ती कराने की तैयारियां तेज हो गई हैं। यह सहमति बन गई है कि यूपी डेस्को नई वेबसाइट तैयार करेगा। वहीं शासन स्तर पर शुक्रवार को बैठक हो रही है उसमें भर्ती के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी होंगे।
साथ ही माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक अब तक की तैयारियों से अफसरों को अवगत कराएंगे। नए नियम के मुताबिक राजकीय कालेजों में अब स्नातक शिक्षकों की नियुक्ति मंडल स्तर की बजाए राज्य स्तर पर होगी। इसके लिए शासन ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अगुआई में कमेटी भी बना दी है। शासन ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय से मिले भर्ती प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अफसरों ने दिसंबर में भर्ती शुरू कराने के संकेत पहले ही दिए थे। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश ने बताया कि शासन के निर्देश पर भर्ती की फीस जमा करने के लिए उन्होंने गुरुवार को अपना खाता खुलवा लिया है। अब शुक्रवार को लखनऊ में होने वाली बैठक में भर्ती की पूरी रूपरेखा तय होगी।
फीस में कोई बदलाव नहीं : एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियमावली बदलते समय निदेशालय से भेजे प्रस्ताव में कहा गया था कि भर्ती के समय फीस शासन ही तय करेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines