मानदेय बृद्धि के लिये प्रतिनिधि मण्ड़ल मंत्री से मिला। साफ कहा मानदेय बृद्धि ना होने तक शिक्षामित्र नही करेगे शिक्षण कार्य

दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रदेश के शिक्षामित्रों ने आज चौथे दिन भी शिक्षण कार्य का बहिष्कार जारी रखा। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 32 हजार शिक्षामित्रों के मानदेय बृद्धि को लेकर प्रदेश के अवशेष शिक्षामित्र कई जनपदों मे अनशन कर रहे हैं।
जिससे कई जनपदों मे शिक्षामित्रों ने आज सरकार की सदबुद्धि के लिये हवन भी किया। कही कही इतनी सर्दी मे शिक्षामित्रों ने अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया। कुछ जनपदों मे शिक्षामित्रों ने भीख मांग कर अपना सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ जनपदों मे शिक्षामित्रों की प्रदर्शन के दौरान हालत खराब हो रही है। जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। साथ ही दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने प्रतिनिधि मण्ड़ल के साथ आज लखनऊ मे बिभागीय मंत्री अहमद हसन से मुलाकात कर मानदेय बृद्धि की जोरदार मांग की, उन्होने साफ कहा कि शिक्षामित्रों के प्रति उदासीनता के चलते अब तक मानदेय बृद्धि नही हो सकी, जबकि संगठन द्वारा कई बार आवाज उठाई। उन्होने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के बरिष्ठतम अधिवक्ताओ से वार्ता मे उन्होने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे 32 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट मे मामला विचाराधीन होने के काऱण नही  हो सकता लेकिन उनके मानदेय बृद्धि मे सरकार को कोई समस्या नही है। कई  शिक्षामित्र अपने हक के लिए मजबूर होकर सोनभद्र, बनारस, इलाहाबाद, कानपुर देहात, लखनऊ, सीतापुर, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, हाथरस, गोण्डा, फिरोजाबाद, आगरा, बस्ती, बरेली, अलीगढ, कुशीनगर, आजमगढ, पीलीभीत, देवरिया, बहराइच,  सहित कई अन्य जिलों में अवशेष शिक्षामित्र मानदेय बढ़ाने के लिये आज भी आमरण अन्शन पर डटे रहे।  जिनके समर्थन मे प्राथमिक शिक्षक संघ भी अब लामबन्द हो रहा है। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों ने आज भी शिक्षण कार्य का बहिष्कार रखा। और जब तक मानदेयबृद्धि नही होगी। विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
आपका-
अनिल कुमार यादव
प्रदेश अध्यक्ष
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ यूपी।।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines