शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टी, 2 जनवरी को खुलेंगे: दो दिन के अवकाश में शिक्षक-शिक्षिकाएं भी रहेंगे छुट्टी पर

फतेहपुर : कड़ाके की ठंड के चलते 31 दिसंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के फरमान को अमल में लाने के लिए डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं। नौनिहालों के स्कूलों की बंदी के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को क्षेत्र पर पैनी नजर रखने के निर्देश थमाए गए हैं।
आदेश के बाद स्कूल खुलते पाए जाने पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। देरी से आदेश आने के चलते गुरुवार को तमाम शिक्षण संस्थाएं जानकारी न होने के चलते संचालित होते रहे। वहीं छुट्टी का आदेश आते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इलाहाबाद मंडल के कमिश्नर ने ¨हदी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 8 तक की कक्षाओं के स्कूल बंद किए हैं, तो संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने कक्षा 12 तक के स्कूलों को कड़ाके की ठंड के चलते बंद करने के निर्देश दिए हैं। आला अफसरों के आदेश के अनुपालन में डीआईओएस नंदलाल यादव एवं बीएसए विनय कुमार ¨सह ने स्कूलों की बंदी का अनुपालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी दशा में शीतकालीन अवकाश में शिक्षण संस्थाएं नहीं खुलनी चाहिए। इसके लिए व्यापक पैमाने पर निगरानी रखने के के आदेश दिए गए हैं। सुबह पहर अवकाश होने की जानकारी न होने के चलते सुबह पहर गुरुजी और विद्यार्थी स्कूल जा पहुंचे। दिनभर स्कूलों का संचालन होता रहा। बीएसए ने बताया कि दो दिन के अवकाश में शिक्षक-शिक्षिकाएं भी छुट्टी में रहेंगे। इस दशा में स्कूलों का पठन पाठन नए साल में 2 जनवरी से होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines