Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों ने जीती जंग, पदोन्नति को मिली हरी झंडी, सेवा पुस्तिका को उमड़ी भीड़

कासगंज: लंबी लड़ाई के बाद शिक्षकों ने आखिरकार जंग जीत ही ली। डीएम के निर्देश पर डायट ने पदोन्नति को हरी झंडी दे दी है तो विभाग ने अब विद्यालय आवंटन की तैयारी कर ली है। इधर, शिक्षको के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात कर शुक्रवार को विद्यालय आवंटन की मांग उठाई।
पदोन्नति और पदावनत को लेकर लटकी प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाई। संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया, तो विभाग हरकत में आया। डीएम ने पदोन्नति के निर्देश दिए तो गुरुवार को डायट ने भी हरी झंडी दे दी। इधर, बीएसए गीता वर्मा ने एकल विद्यालयों की सूची तैयार कराई है, जहां शिक्षकों की तैनाती की जानी है। जिले में 143 शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा। संभावना है कि शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर रिक्त विद्यालयों की सूची चस्पा कर दी जाएगी। बीएसए ने बताया कि शिक्षक संघ के मांगपत्र में जितनी मांगें थीं, वह सभी पूरी कर दी गईं हैं। शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। रोस्टर के अनुसार विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। बीआरसी कासगंज पर सेवा पुस्तिका बनवाने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों की भीड़ उमड़ी। दो दिवसीय शिविर में कासगंज विकास खंड से डेढ़ सौ शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं बना दी गई हैं। खंड शिक्षा अधिकारी गिर्राज ¨सह ने बताया कि सभी शिक्षकों की पुस्तिकाएं प्राथमिकता से बनाई जा रही हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook