मानदेय बढ़ने तक पढ़ाएंगे नहीं शिक्षामित्र, 32 हजार मानदेय की कर रहे मांग

जब तक सरकार मानदेय बढ़ाने का एलान नहीं करती वह स्कूलों में शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। सभी जिलों में शिक्षामित्र कार्य बहिष्कार करके बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
1प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है इससे उन्हें 3500 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर कार्य करना पड़ रहा है। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव कई बार मुख्यमंत्री से मांग कर चुके हैं, लेकिन उनका मानदेय बढ़ा नहीं।
1विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षामित्र अपना हक लेकर रहेंगे। जब तक मानदेय बढ़ाने का आदेश नहीं होता, शिक्षामित्र शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। बलिया, बनारस, इलाहाबाद, कानपुर देहात, लखनऊ, सीतापुर, सहारनपुर, बुलंदशहर सहित कई जिलों में अवशेष शिक्षामित्र मानदेय बढ़ाने के लिए अनशन कर रहे हैं। वहीं समायोजित शिक्षामित्र भी उनके समर्थन में हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines